लिंग निर्धारण टैस्ट करवाने के आरोप में 5 काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 01:49 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): डी.एस.पी. अहमदगढ़ पलविन्द्र सिंह चीमा के  नेतृत्व में पुलिस को उस समय भारी सफलता मिली, जब गर्भ में पल रहे बच्चे का अनधिकृततौर पर ङ्क्षलग निर्धारण टैस्ट करने व करवाने वाली 2 महिलाओं समेत 6 व्यक्तियों विरुद्ध थाना सदर अहमदगढ़ में मुकद्दमा दर्ज किया गया। पुलिस अनुसार पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन सीनियर मैडीकल अफसर ने एक सांझी टीम गठित की।  

 

टीम में शामिल डा.विपन भंडारी नोडल अफसर पी.एन.डी.टी. दफ्तर, सिविल सर्जन अंबाला व सिविल सर्जन दफ्तर की टीम के साथ ग्रेवाल चौक मालेरकोटला में एकत्र हुए, जहां एक  कार आकर रुकी। वहां की पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से गाड़ी के ड्राइवर ज्ञान सिंह पुत्र जंगीर सिंह वासी समीप प्रीतम पार्क नाभा रोड पटियाला ,मीनू रानी पत्नी स्व. रविन्द्र सिंह वासी गांव चोरा पटियाला,सिमरनजीत कौर पत्नी अमनदीप सिंह वासी समीप रोज गार्डन सुनाम,अमनदीप सिंह पुत्र कंवरजीत सिंह वासी समीप रोज गार्डन सुनाम, कर्मचंद पुत्र बरखा राम वासी इस्माइलपुर अंबाला हरियाणा जो अनधिकृत तौर पर डा. मलकीत सिंह गांव जंडाली खुर्द से गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग निर्धारण टैस्ट करवाने आए थे, को काबू कर लिया।

 

सांझी टीम द्वारा उक्त आरोपियों द्वारा बताए स्थान जंडाली खुर्द समीप गुरुद्वारा दमदमा साहिब में चले गए, जहां डा.मलकीत सिंह हाजिर नहीं था। पुलिस ने मौके पर तलाशी ली व पकड़े गए व्यक्तियों के बयान कलमबद्ध किए व उक्त व्यक्तियों खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।     

Punjab Kesari