दुकानदारों व शहरवासियों ने सड़क न बनने पर सरकार खिलाफ लगाया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:41 PM (IST)

मूनक (सैनी): शहर के टोहाना रोड कैंचियां से लेकर नए बस स्टैंड तक का काम पिछले कई महीनों से ज्यों का त्यों लटक रहा है जिस कारण आज रोषस्वरूप शहरवासियों व स्थानीय दुकानदारों द्वारा मूनक कैंचियां में धरना लगाया गया। जसपाल सिंह चट्ठा पूर्व एम.सी. ने बातचीत करते कहा कि पिछले कई महीनों से हम प्रशासन को लगातार बता रहे हैं कि हमारी दुकानों में धूल-मिट्टी उड़ कर पड़ रही है और इस कारण लोग भयानक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस सड़क के न बनने कारण हमारा पिछले कई महीनों से काम बिल्कुल ठप्प पड़ा है। हम समूह दुकानदार किराया भी अपने खर्चे से भर रहे हैं। 

इस दौरान नायब तहसीलदार हमीर सिंह ने धरनाकारियों को भरोसा दिलाया और 2 दिन का समय मांगा और कहा कि इस मामले का जल्द ही हल कर दिया जाएगा जिसके बाद धरना उठा लिया गया।इस मौके पर काला एम.सी. नगर पंचायत मूनक, गुरनाम सिंह वड़ैच, सतनाम सिंह विर्क, हरविंद्र सिंह, काबल सिंह, फौजा सिंह, बलविन्दर सिंह आदि मौजूद थे। 
 

bhavita joshi