नोटबंदी के बाद फिर से ए.टी.एम्ज में हुई नकदी की कमी

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 04:10 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): नोटबंदी के बाद बैंकों के ए.टी.एम्ज में फिर से नकदी की कमी कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पहले यह समस्या देश के पांच राज्यों में ही थी पर अब इस समस्या ने पंजाब में अपने पैर पसार लिए हैं। शहर के ज्यादातर ए.टी.एम्ज बंद रहे। लोग कई बैंक के ए.टी.एम्ज में घूमते रहे पर पैसे नही निकले। अधिकतर बैंक मैनेजरों का कहना था कि ए.टी.एम. में पैसे की कोई कमी नही है। ए.टी.एम्ज में नैटवर्किंग की समस्या आ रही है। 

लोग बोले-खरीदारी करने से रह गए वंचित
पंजाब नैशनल बैंक की मुख्य ब्रांच के ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने आए बिमल, राकेश, सुखपाल कौर आदि ने कहा कि हम चार बैंकों के ए.टी.एम्ज में से अपने पैसे निकलवाने के लिए गए थे पर किसी भी ए.टी.एम. से पैसे नही निकले जिस कारण हमें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमें खरीदारी करने के लिए पैसों की जरूरत थी पर पैसे ए.टी.एम्ज में न होने के कारण हम खरीदारी करने से वंचित रह रहे हैं।

Punjab Kesari