धोबी घाट रोड की खस्ता हालत से दुखी दुकानदारों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 01:48 PM (IST)

धूरी (जैन): नई अनाज मंडी धूरी के नजदीक स्थित धोबी घाट रोड की खस्ता हालत से दुखी आस-पास के दुकानदारों द्वारा वार्ड की एम.सी. योगिता शर्मा के पति नवतेज मिंटू के नेतृत्व में सड़क पर धरना लगा कर नगर कौंसिल और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके नवतेज मिंटू ने कहा कि स्थानीय धोबी घाट रोड की हालत लंबे समय से बेहद खराब है। यहां पर बने बड़े गड्ढों में बरसाती मौसम के दौरान पानी जमा हो जाता है। इसके चलते जहां आम राहगीरों का यहां से पैदल तक निकलना मुश्किल हो जाता है, वहीं रोड पर स्थित दुकानदारों का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित होता है। यहीं नही अपितु ये गड्ढे हादसों का कारण भी बनते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर अक्सर पानी खड़ा रहने के कारण लोगों को बीमारियां फैलने का डर भी सताता रहता है।

इस रोड की खस्ता हालत और पानी की निकासी के घटिया प्रबंधों के अलावा स्ट्रीट लाइटों के योग्य प्रबंध न होने संबंधी नगर कौंसिल और प्रशासन के अधिकारियों को अनेक बार अवगत करवाए जाने के बावजूद किसी ने भी इसकी सुध लेनी जरूरी नही समझी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का हल न किया गया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके जीवन सेठ, संजीव कुमार, आशु, दर्शन काली, नरिन्द्र कुमार, अशोक कुमार और महावीर आदि भी मौजूद थे।

bharti