हवा प्रदूषण के कारण छोटे बच्चे व बुर्जुंग हो रहे है बीमार

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 05:02 PM (IST)

शेरपुर(अनीश): राज्य अंदर कृषि सैक्टर में धान की पराली को बड़े स्तर पर आग लगाने से दिन प्रतिदिन बढ़ रहा वायु प्रदूषण मनुष्यों और जीव जंतुओं के लिए काफी हानिकारक साबित हो रहा है। खेतों में पराली को आग लगाने से जहां किसान अपने मित्र कीड़ों का विनाश कर रहे हैं वहीं सांस, दमा, खांसी, बुखार, खारिश और आंखों में जलन का प्रकोप भी छोटे बच्चों और बड़ी आयु के व्यक्तियों में निरंतर बढ़ रहा है। कृषि क्षेत्र में अग्रिम जाने जाते पंजाब के हरे भरे खेतों में अब जहरीले धुएं के बादल ही छाए हुए है। आसमान में बढ़ रहे हवा प्रदूषण के कारण पंछियों की चिलचिलाहट भी सुनाई नहीं दे रही। स्कूल में बच्चों की संख्या भी कम हो रही है। 

हवा प्रदूषण का एक अन्य बड़ा कारण फैक्ट्रियों में से निकलता धुंआ और सड़कीय यातायात में वाहनों की बड़ी भरमार का होना है। जन सेहत के लिए बनी इस बड़ी नुक्सान देह गंभीर समस्या के हल के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर बनता योगदान देना चाहिए ताकि किसानों के हितों और जीव प्रणाली की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।
 

Vaneet