1 लाख से अधिक नशीली गोलियों व कैप्सूलों सहित तस्कर काबू, अहम खुलासे होने की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 06:31 PM (IST)

बरनाला : लाखों नशीली गोलियों सहित पकड़े गए नशा तस्कर से पुलिस अहम राज खुलवाने में लगी हुई है। इस संबंधी प्रैस कांफ्रैंस करते एस.एस.पी. संदीप मलिक ने बताया कि 8 जुलाई को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सी.आई. स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह तथा थाना धनौला के इंस्पेक्टर लखविन्द्र सिंह ने एक पिकअप गाड़ी में से 1,37,550 नशीली गोलियां तथा कैप्सूलों समेत शिव राम निवासी उकसी जिला पटियाला को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह यह नशीली गोलियां तथा कैप्सूल बाहरी स्टेट से लेकर आया था। पुलिस उस मुकाम तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है। शिव राम से और भी बारीकी से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में उससे अहम खुलासे होने की उम्मीद है। 

उन्होंने कहा कि बरनाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की गई है। हम इलाकावासियों को भी अपील करते हैं कि वह नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मौके एस.पी.डी. संदीप सिंह मंड, डी.एस.पी. राजेन्द्रपाल सिंह, सी.आई. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, थाना धनौला के एस.एच.ओ. लखविन्द्र सिंह भी हाजिर थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News