550 नशीली गोलियां, 150 लीटर लाहन 322 बोतलें शराब सहित 4 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 05:33 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): पुलिस ने पांच केसों में 550 नशीली गोलियां, 150 लीटर लाहन, 322 बोतलें शराब सहित चार व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया। जानकारी देते एस एस पी विवेकशील सोनी ने बताया कि एंटी नार्कोटिक सैल के पुलिस अधिकारी कशमीर सिंह जब खेड़ी कलां रोड शेरपुर मौजूद था तो मुखबर ने सूचना दी कि रहमान खान वासी मामदपुर नशीली गोलियां बेचने का आदी है। जो नशीली गोलियां बेचने के लिए दाना मंडी शेरपुर में आ रहा है। 

सूचना के अधार पर नाकाबंदी करके उसको 400 नशीली गोलियां सहित गिरफतार किया गया। इसी तरह थाना सिटी 1 संगरूर के पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह को मुखबर ने सूचना दी कि राजू सिंह वासी सुनाम नशीली गोलियां बेचने का आदी है। उसको यह नशीली गोलियां बेचने के लिए बूटा सिंह वासी सुनाम सप्लाई करता है। राजू आज भी नशीली गोलियां बेचने के लिए रामनगर बस्ती संगरूर की तरफ को आएगा। सूचना के अधार पर नाकाबंदी करके उसको 150 नशीली गोलियों सहित गिरफतार किया गया जबकि बूटा सिंह की गिरफतार अभी बाकी है। एक अन्य मामले में एंटी नार्कोटिक सैल संगरूर के हवलदार संदीप कुमार जब गांव छाजला मोजूद था तो मुखबर ने सूचना दी कि लवप्रीत सिंह व सोनी सिंह वासियान लहल खुर्द अवैध शराब बेचने के आदी है। वह आज भी अपनी कार में शराब लेकर आ रहे हे।

सूचना के अधार पर नाकाबंदी करके उनको 300बोतलें शराब सहित गिरफतार किया गया। इसी तरह से थाना लहरा के हवलदार सुनील कुमार जब बस स्टैंड चूड़ल कलां मौजूद थे तो मुखबर ने सूचना दी कि गुरलाल सिंह वासी चूड़लकलां अवैध शराब निकालने का आदी है। सूचना के आधार पर उसके घर रेड करके घर में से 150 लीटर लाहन व 10 बोतलें शराब की बरामद की गई। आरोपी मोके से फरार हो गया। एक अन्य मामले में थाना अहमदगढ़ के पुलिस अधिकारी रजिनद्र सिंह ने मुखबर की सूचना के अधार पर खाकी शाह वासी रोहीड़ा के घर रेड करके उसको 12 बोतलें शराब सहित गिरफतार किया गया।       

Mohit