भवानीगढ़ समेत डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में जली पराली, मामले दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 04:03 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास मित्तल): किसान अपने खेतों में फसल की कटाई के बाद बची पराली को आग लगा रहे हैं। सरकार और प्रशासन की मनाही के बावजूद भी पराली जलाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। स्थानीय शहर और उसके आसपास के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में भी पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। इस संबंधी पुलिस  प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पराली जलाने को लेकर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने खेतों में आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।   

जानकारी के अनुसार प्रदूषण बोर्ड द्वारा भवानीगढ़ पुलिस को भेजे आंकड़ों के अनुसार स्थानिय इलाके के अलग-अलग गांवों आलोअरख, बादल खुर्द, बलियाल, भट्टीवाल कलां, मटरां, धंनवां, फग्गुवाला के अलावा रामगढ़, राय सिंह वाला, घराचों,  झनेड़ी, नागरा, रेतगढ़, सजूंमा, संघरेड़ी आदि के खेतों में लोगों द्वारा नाड़ को आग लगाते पाया गया, जो कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन है। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भवानीगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash