चार सेवा केन्द्रों के बिल न भरने कारण कनैक्शन काटे

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 01:08 PM (IST)

शेरपुर(सिंगला): पंजाब में अकाली-भाजपा की सरकार समय लोगों को अच्छी सुविधाएं देने के  लिए करोड़ों रुपए खर्च करके खोले सेवा केन्द्रों को कांग्रेस सरकार द्वारा बंद करके जहां लोगों को मिलती सुविधाओं से वंचित कर दिया है, वहीं बिजली विभाग के लाखों रुपए इनकी तरफ बकाया रह गए हैं।

जानकारी अनुसार बिजली दफ्तर शेरपुर-1 अधीन चार सेवा केन्द्र पड़ते हैं जिनमें गांव बड़ी,खेड़ी कलां,कातरों व शेरपुर के सेवा केन्द्र शामिल हैं। इन सेवा केन्द्रों में लोगों को जन्म व मौत सर्टीफिकेट,विभिन्न स्कीमें,विवाह रजिस्ट्रेशन करवाने के अलावा अन्य अनेक कामों के लिए गांव स्तर पर सुविधा मिलती थी। इसके साथ ही युवकों को रोजगार मिला हुआ था।

 शेरपुर-1 के जे.ई. जसवीर सिंह ने बताया कि शेरपुर केन्द्र की तरफ 82589, खेड़ी कलां केन्द्र 39545, बड़ी केन्द्र 74174 व गांव कातरों के सेवा केन्द्र की तरफ विभाग का बिजली बिल 56447 रुपए बकाया होने कारण इन चारों केन्द्रों के बिजली कनैक्शन काट दिए गए हैं। उच्च अधिकारियों से संपर्क करके केन्द्रों से संबंधित व्यक्तियों को बिजली बिल भुगतान करने के लिए लिखा जाएगा। जब नायब तहसीलदार शेरपुर कर्मजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके बिल का भुगतान संबंधित कंपनी द्वारा किया जाएगा।  

Punjab Kesari