सिंथैटिक दूध बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 09:56 AM (IST)

संगरूर(सिंगला): सेहत विभाग और पंजाब पुलिस की सुंयक्त टीम ने सिंथैटिक दूध बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गांव सोहियां में भारी मात्रा में सिंथैटिक दूध बनाने का सामान बरामद कर  3 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सेहत विभाग संगरूर की टीम और फूड सेफ्टी अफसर चरणजीत सिंह मानसा, पंजाब पुलिस जिला संगरूर के डी.एस.पी. (डी) मोहित अग्रवाल, करमजीत सिंह सब-इंस्पैक्टर इंचार्ज नार्कोटिक सैल संगरूर की सांझी टीम की तरफ से गांव सोहियां में एक सिंथैटिक दूध बनाने वाली फैक्टरी में छापामारी की गई। इस छापेमारी दौरान 70-40 लीटर दूध, आर.एस. 175 लीटर, 18 टीन शगुन वनस्पति, 200 लीटर सरबीटोल, 18 गट्टे ग्लूकोज के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला संगरूर में सिंथैटिक दूध बनाने की चर्चा काफी समय से चल रही है और शहर के साथ-साथ कस्बों और गांवों में भी सिंथैटिक दूध बनाने का धंधा बड़े स्तर पर हो रहा है। सेहत विभाग को चाहिए कि इस मुहिम को और भी तेजी के साथ चलाए, जिससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जा सके।

Vatika