संगरूर में बेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 12:56 PM (IST)

संगरूर(विवेक): लगभग 80 दिनों से संगरूर जिला प्रबंधकीय परिसर के समक्ष रोजगार की मांग के लिए और बी.एड. में 55 प्रतिशत की शर्त को वापस करवाने के लिए संघर्ष कर रहे बी.एड. टैट पास बेरोजगार अध्यापकों ने  संगरूर के बाजारों में रोष प्रदर्शन किया। जब शिक्षा मंत्री की कोठी के आगे बेरोजगार अध्यापकों ने पुतला फूंकने की कोशिश की तो संगरूर के पुलिस प्रशासन की तरफ  से उन पर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस द्वारा बेरोजगार अध्यापिकाओं के साथ बदसलूकी व गाली-गलौच की गई।

बी.एड. टैट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के राज्य प्रधान सुखविंद्र ढिलवां और राज्य सचिव गुरजीत कौर चंदन ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ  से किया गया यह लाठीचार्ज सरकार की कब्र साबित होगा। इस दौरान गुरदीप मानसा सूबा समिति सदस्य और युद्धजीत बङ्क्षठडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने पवित्र गुटका साहिब की झूठी सौगंध ही नहीं खाई बल्कि आज बेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज कर साबित कर दिया है कि यह सरकार पंजाब के नौजवानों को किसी भी कीमत पर रोजगार नहीं देना चाहती। टी.टी.एफ. केजिला प्रधान बलवीर चंद लौंगोवाल और दाता सिंह नमोल ने भी इस घटना की ङ्क्षनदा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News