सरकार की बेरुखी से खफा अध्यापकों ने किया केवल सिंह ढिल्लों की कोठी का घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 10:53 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): अध्यापकों की वेतन कटौती के खिलाफ व समूह कच्चे अध्यापकों को पूरे वेतन पर पक्के करवाने के लिए सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब द्वारा 7 अक्तूबर से पटियाला में चल रहे पक्के मोर्चे के 38 दिनों बाद भी किसी सरकार के प्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा अध्यापक मांगों मसलों के हल करने की बजाय उल्टा संघर्ष कर रहे अध्यापकों की धक्के से बदलियां करने के रोषस्वरूप राज्य स्तरीय फैसले अनुसार समूह मुलाजिम व सार्वजनिक संगठनों के सहयोग से सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा कांग्रेसी नेता केवल सिंह ढिल्लों की कोठी का घेराव किया गया, जिसको स्थानीय पुलिस प्रशासन ने धक्का-मुक्की करके रोकने की कोशिश की। 

सारे बैरीकेड तोड़कर केवल ढिल्लों की कोठी के आगे धरना लगाया गया। इस मौके सांझा अध्यापक मोर्चे के जिला नेता निर्मल चुहानके,हरिन्द्र मल्लियां,गुरमीत,परमिंद्र काहनेके,सिकंदर सिंह व बलदेव धौला ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से काम कर रहे अध्यापकों के वेतन पर जबरन कटौती लगाकर सरकार जहां अध्यापकों को आर्थिक व मानसिक संकट में डालकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रही है, वहीं सरकार सरकारी स्कूलों का भोग डालकर गरीब बच्चों के हाथ से पढ़ाई का हक छीन रही है जिसको समूह मुलाजिम कभी मंजूर नहीं करेंगे। नेताओं ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने अध्यापक मांगों की तरफ ध्यान न दिया तो 18 नवम्बर को शिक्षा मंत्री की कोठी अमृतसर व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की रिहायश बठिंडा का समूह मुलाजिम व सार्वजनिक संगठनों के साथ घेराव किया जाएगा।   

swetha