कोरोनो वायरस के कारण अनिश्चितकालीन धरना उठाने को मजबूर हुए बेरोजगार अध्यापक

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:02 PM (IST)

संगरूरःनौकरी की मांग को लेकर पिछले 7 माह से संगरूर में डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर बैठे बी.एड और टैट पास अध्यापकों ने कोरोना वायरस के चलते धरना उठा लिया है। यूनियन के प्रधान सुखविंद्र सिंह ने कहा कि नौकरी के लिए लाठियां खाने पर भी उनकी यूनियन ने पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना नहीं उठाया था।

पर कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप के कारण उन्हें इसके लिए मजबूर होना पड़ा। वायरस के प्रकोप के खत्म होने के बाद वह फिर से अपना धरना जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से बेरोजगार अध्यापक नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री की कोठी का घेरव करते समय उनको पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी। फिर भी उनका प्रर्दशन जारी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News