टैंकी पर चढ़े अध्यापकों ने कंबल को आग लगा कर नीचे फैंका

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 01:28 PM (IST)

संगरूर(बेदी): ई.टी.टी. टैट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की तरफ से 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है और कुछ साथी पानी वाली टैंकी पर चढ़े हुए थे। आज टैंकी पर चढ़े अध्यापकों की तरफ से आग लगा कर कंबल नीचे फैंका गया। वहीं कुछ अध्यापकों ने संगरूर-सुनाम मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

 ई.टी.टी., टैट पास बेरोजगार अध्यापक सुखजीत सिंह पटियाला ने शिक्षा मंत्री और पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि उनकी तरफ से आग लगा कर कंबल फैंका गया है परंतु मांगें न मानने पर वह 17 सितम्बर को अपने जन्मदिन वाले दिन अपने आप को आग लगा कर आत्मदाह करेगा। नेताओं ने कहा कि टैंकी पर चढ़े अध्यापकों की भूखे रहने के कारण दिनों-दिन हालत खराब होती जा रही है परंतु सरकार और प्रशासन बिल्कुल बेखबर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News