पुरानी सब्जी मंडी में सफाई सेवकों की टीम ने लोगों को दिलवाई समस्याओं से राहत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 01:02 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,यादविंदर): गत काफी समय से शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल था व बारिश के मौसम में तो और भी ज्यादा भयानक स्थित हो जाती थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर जसबीर सिंह ने सफाई प्रबंधों को ठीक किया। 

शहर निवासी विजय कुमार, संदीप कुमार, सुरिंदर कुमार, बंटी, राजू, मुन्नीलाल, कृष्ण कुमार, काका, सतपाल, नीरज कुमार और राजेश कुमार आदि ने बताया कि शहर की पुरानी सब्जी मंडी में सफाई का पुख्ता प्रबंध न होने से वहां पूरा दिन बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता था और बारिश के दिनों में तो वहां से आती बदबू से और भी ज्यादा बुरा हाल हो जाता था परंतु चहल के यत्नों से पुरानी सब्जी मंडी में सफाई सेवकों की एक टीम द्वारा वहां की सफाई कर मिट्टी डाली गई है। शहर वासियों ने बताया कि विभिन्न टीमें शहर में पूरी तनदेही से कार्य कर रही हैं। इस सब पर उन्होंने नगर कौंसिल का धन्यवाद किया। 

bharti