पराली के धुएं से घटा हादसा, टेक्नीशियन की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 03:38 PM (IST)

लोंगोवाल(विशिष्ट,विजय): पराली के धुएं के कारण एक भयानक हादसे में संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टैकनॉलॉजी (डीमड यूनिवर्सिटी) के टेक्नीशियन मदन मोहन (45) की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जबकि उसकी पत्नी मीनू, बेटियां अर्चिता और अरुचि गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जो कि डी.एम.सी. लुधियाना में उपचाराधीन हैं। बड़ी बेटी अर्चिता की हालत सिर पर चोट लगने से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

मदन मोहन के खास दोस्त बाबा फरीद इंस्टीट्यूट के चेयरमैन कमलजीत सिंह विक्की ने बताया कि मदन मोहन अपने परिवार सहित लुधियाना में एक विवाह समारोह से लौटते समय लोंगोवाल आ रहा था। वहीं अचानक उसकी कार के ट्रक से टकरा जाने से उसकी मौत हो गई। मदन मोहन पटना (बिहार) का रहने वाला था। पिछले कुछ समय से सलाइट के मैकेनिकल विभाग में बतौर टेक्नीशियन काम कर रहा था। घटना की खबर फैलते ही सलाईट में शोक की लहर दौड़ गई। सलाईट के डायरैक्टर डा. शैलेंद्र जैन और सारी फैकलिटी ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। 

Edited By

Sunita sarangal