भयानक हादसे ने छीनी खुशियां, एक ही गांव के 2 नौजवानों की हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 11:17 AM (IST)

धूरी : रेलवे ओरवब्रिज पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के 2 नौजवानों की मौत होने व एक नौजवान के गंभीर रूप से घायल होने का दुखद मामला सामने आया है। इस सबंधी मौके पर मौजूद मृतक के भाई गोबिंद सिंह द्वारा पुलिस को दर्ज करवाए गए बयान के अनुसार गत देर सांय करीब 7 बजे उसका भाई बेअंत सिंह पुत्र केवल सिंह व उनका पड़ोसी कुलदीप सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी बादशाहपुर अपने मोटरसाइकल पर अपने काम से वापिस घर की ओर लोट रहे थे। जब वह स्थानीय मालेरकोटला बाइपास की ओर से रेलवे ओवरब्रिज पर चढे, तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही बरतते हुए उनके मोटरसाइकल को फेंट मार दी।
इसके चलते उसके भाई का मोटरसाइकल अनियंत्रित हो कर सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। इस मौके वहां से गुजर रहा एक अन्य मोटरसाइकल चालक मोती राम पुत्र मानां राम वासी भवानीगढ़ भी इस हादसे की चपेट में आ गया।
हादसे में घायल हुए इन तीनो नौजवानों को इलाज हेतू एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर कि डाक्टरों द्वारा बेअंत सिंह व कुलदीप सिंह (29) को मृतक करार दे दिया गया। जबकि दुर्घटना में घायल नौजवान मोती राम को इलाज हेतू सिविल अस्पताल में दाखिल कर लिया गया, जिसकी कि हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना सिटी धूरी के तफ्दीशी अफसर सहायक थानेदार पिंजौर सिंह ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेवार बताया जा रहा नामालूम कार चालक इकट्ठ व अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा ही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here