दोहते ने दोस्तों संग 65 साल की नानी से किया गैंगरेप, फिर बेरहमी से कर दिया कत्ल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 01:11 PM (IST)

खनौरी(स.ह.): खनौरी पुलिस ने शहर के वार्ड नं. 13 में गत दिनों हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग विधवा महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 2 बालिग आरोपियों को कोर्ट में जबकि 1 नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट संगरूर में पेश किया गया जबकि वारदात का मास्टरमाइंड सागर भी पुलिस द्वारा देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उप कप्तान पुलिस मूनक बूटा सिंह गिल ने बताया कि कप्तान पुलिस संगरूर डा. संदीप गर्ग, एस.पी.(डी) हरिन्द्र सिंह के नेतृत्व में बनाई टीमों में इंस्पैक्टर करतार सिंह मान तथा सी.आई.ए. संगरूर द्वारा इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया गया है। वारदात का मास्टरमाइंड सागर पुत्र लाली मृतका के भाई अमरनाथ का दोहता लगता है तथा उसको पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उसने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।



डी.एस.पी. ने बताया कि घटना वाली रात सागर (18) पुत्र लाली, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरू (17) पुत्र गुरनाम सिंह, बिट्टू राम उर्फ बंटी (20) पुत्र महिन्द्र पाल, वरिन्द्र उर्फ गिंदू (20) पुत्र राजू सारे निवासी शुतराणा तहसील तथा थाना पातड़ां, जिला पटियाला सागर के मोटरसाइकिल पर खनौरी आए थे तथा यहां इन्होंने शराब पी। इस दौरान सागर ने बाकी सभी आरोपियों को इस वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया तथा अपना मोटरसाइकिल घग्घर दरिया पर पुल के नीचे खड़ा करके मोटरसाइकिल का ध्यान रखने के लिए वरिन्द्र उर्फ गिंदू को वहां छोड़ गया। उन्होंने बताया कि तीन मुजरिम सागर, गुरप्रीत उर्फ गौरू तथा बिट्टू राम उर्फ बंटी रात करीब 9 बजे बुजुर्ग के घर आए तथा सागर ने घर का दरवाजा खटखटाया तथा आवाज की पहचान करने पर बुजुर्ग महिला ने घर का दरवाजा खोल दिया।



इन्होंने घर में दाखिल होते ही उसके गले में साफा डाल दिया तथा मुंह बंद करके अंदर ले गए तथा अंदर से घर का दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान गुरप्रीत उर्फ गोरू ने विधवा बुजुर्ग महिला के सिर पर मारा, जिस कारण वह घायल हो गई तथा उसको खींच कर कमरे में ले गए जहां उन्होंने घायल हालत में पड़ी उक्त बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म किया तथा उसके मुंह पर तकिया रख कर सांस बंद कर दी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने मृतका की कान की सोने की बालियां, उसका कोका, हाथ में डाली अंगूठी तथा उसका मोबाइल वहां से उठा लिया।

उन्होंने बताया कि अलमारी का लॉकर तोड़ने पर शोर न हो इसलिए घर में पड़ा बाकी सोना व नकदी की लूट होने से बचाव हो गया। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत उर्फ गोरू ने लूटे हुए मोबाइल में सिम कार्ड डाल लिया जिससे पुलिस द्वारा तकनीकी पहलुओं की जांच दौरान जांच सही दिशा में चल पड़ी तथा सभी आरोपी पुलिस द्वारा काबू कर लिए गए तथा आरोपियों से लूटे गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। डी.एस.पी. ने बताया कि इस संबंधी पहले ही थाना खनौरी में मामला दर्ज किया गया है। 
 

Edited By

Sunita sarangal