घर की छत गिरने कारण घरेलू सामान मलबे नीचे दबा, 1 लाख रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 01:48 PM (IST)

तपा मंडी(गर्ग, शाम): ढिल्लों बस्ती में बीती रात पड़ी भारी वर्षा कारण एक गरीब के मकान की छत गिरने में घर का घरेलू सामान मलबे नीचे दबने कारण 1 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। मकान मालिक कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी के लिए गया हुआ था तो घर से संदेश आया कि घर की छत गिरकर घर का सामान मलबे नीचे दब गया है।

उस समय घर में उसकी सास दर्शन कौर और रिश्तेदारी में से आया जीत सिंह मौजूद थे जिन्होंने बताया कि जब एकदम छत गिरी तो वे घबरा गए और पड़ोसी इकट्ठे हो गए परन्तु इसमें जानी नुक्सान होने से बच गया और घरेलू सामान मलबे नीचे दबने कारण टूट कर खराब हो गया। 

लोगों ने मलबे नीचे दबे सामान को बाहर निकाला। इस घटना में उनका एक लाख रुपए के करीब नुक्सान होने का अंदाजा है। इस मौके पर उपस्थित रिम्पी कौर, सुखविंद्र कौर, छिन्द्र कौर, रानी कौर आदि लोगों ने सरकार से मांग की है कि परिवार मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण करता है इसलिए इस कुदरती मार की गिरदावरी करवाक र मुआवजा दिया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News