पल्लेदार बंधुआ मजदूरों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 01:19 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग, शाम): पंजाब पल्लेदार बंधुआ मजदूरों की कथित तौर पर की जाती मारपीट के रोष के तौर पर यूनियन के प्रधान और उपाध्यक्ष के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की गई।पल्लेदार यूनियन के सूरज पासवान, धर्मेंद्र सिंह,विनोद शाह,बेचैन शाह,राज नौति,सेवा सिंह,राम सिंह,बिन्दर सिंह,गगनदीप सिंह, राजविन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, हैप्पी सिंह, लखवीर सिंह, जलाल खान, सुखविन्द्र सिंह आदि पल्लेदारों ने जिला पुलिस प्रमुख के पास दी दख्र्वास्त में बताया कि वह लंबे समय से रेलवे पलेटी और पंजाब सरकार के गोदामों में काम करते आ रहे हैं। यूनियन के प्रधान और उपाध्यक्ष उनसे धक्के के साथ बरनाला पलेटी पर काम करवाना चाहते हैं परन्तु वह नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों शख्स जितनी हमारी रकम बनती है उसमें से 4-5 हजार रुपए प्रति महीना पता नहीं किसके नाम के काटता आ रहा है। 

लगाए जा रहे आरोप झूठे और बेबुनियाद
उधर जब प्रधान और उपाध्यक्ष के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे झूठे और बेबुनियाद हैं। कभी भी मजदूरों की पिटाई या गाली-गलौच नहीं की गई जितने भी मजदूरी के रुपए बनते हैं वह ई.पी.एफ. और टैक्स काटकर सरकारी रेटों अनुसार दिए जाते हैं। सिटी इंचार्ज सर्बजीत सिंह का कहना है कि इस यूनियन में 150 मजदूर एक तरफ और 50 मजदूर दूसरी तरफ हैं, दोनों के गिले-शिकवे दूर करके राजीनामा करवाया जा रहा है।

bharti