चोरों का आतंक, कैफे में दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 05:51 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): दराज फाटक के पास एक कैफे की दुकान का ताला और शीशा तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी होने का समाचार मिला है। इस संबंध में कुमार कैफे के मालिक कृष्ण कुमार पुत्र जमन पासवान ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से दराज फाटक के पास कुमार कैफे के नाम से अपनी दुकान चला रहे हैं। सुबह करीब पांच बजे एक पड़ोसी ने फोन करके बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि चोर उनकी दुकान से एक कीपैड मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज और 10 से 15 हजार की नकदी चुरा ले गए हैं। जिससे उन्हें करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना तपा पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही तपा पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दो चोरों ने उनकी दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। उनमें से एक ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और दूसरे का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। जब इस संबंध में तापा सिटी पुलिस कर्मियों से बात की, तो उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी की घटना की गहन जांच कर रही है और जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here