CM मान के शहर संगरूर में ट्रैफिक प्रबंध अधूरे, लगा रहा जाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 01:42 PM (IST)

संगरूर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शहर संगरूर में ट्रैफिक व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। ट्रैफिक व्यवस्था को देखकर लगता है कि संगरूर में ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक प्रबंध अधूरे हैं। मूकदर्शक बनी संगरूर ट्रैफिक पुलिस की ढीली कारगुजारी से सी.एम. सिटी संगरूर के बाजारों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है तथा आम लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के बाजारों तथा चौकों में ट्रैफिक की बद से बदतर हुई हालत को देखकर लगता है कि संगरूर ट्रैफिक पुलिस कहीं गुम हो गई है तथा ट्रैफिक जाम में फंसने वाले राहगीर हाल दुहाई देकर कह रहे होते हैं कि कहीं से ढूंढकर लाओ जी, गुम है संगरूर ट्रैफिक पुलिस गुम है। शहर के हर बाजार जैसे सदर बाजार, लाइटों वाला चौक, महावीर चौक, नाभा गेट, छोटा चौक, सुनामी गेट बाजार, गौशाला रोड, भगत सिंह चौक तथा ननकाना चौक में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम का लोगों को सामना करना पड़ रहा है।

सी.एम. सिटी का नाम बदलकर जामपुर रखने की मांग

सी.एम. सिटी संगरूर में हालात इतने बदतर बन चुके हैं कि ट्रैफिक जाम की समस्या से डरकर लोग अब शहर में गुजरने से भी डरने लग गए हैं। ट्रैफिक समस्या को देखते लगता है कि इससे जल्द निजात मिलनी आसान नहीं तथा ट्रैफिक जामों की लोगों को आदत डाल लेनी चाहिए। आज शहर में जाम का सामना करने वाले लोगों का कहा है कि अब सी.एम. सिटी का नाम बदलकर जामपुर रख देना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash