शेरपुर में ट्रैफिक समस्या का बुरा हाल, बुलेट के पटाखों से भी लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 03:51 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): कस्बा शेरपुर में ट्रैफिक की गंभीर समस्या के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कातरों चौंक में अक्सर जाम लगा रहता है, जिसका सबसे बड़ा कारण सड़क पर किए गए अवैध कब्जे बन रहे हैं। दुकानदार और रेहड़ियों वाले सामान सड़क तक रख लेते हैं, इसके इलावा खरीददारी करने वाले लोग गाड़ियां सड़क पर ही लगाकर चले जाते हैं। 

इस संबंधी समाज सेवीं नेता कुलविंदर कुमार काला वर्मा ने बताया कि जहां ट्रैफिक की समस्या गंभीर है वहीं बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने वालों से भी लोग परेशान हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से मांग की कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाए और बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने वालों खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।

क्या कहते हैं ट्रैफिक इंचार्ज
इस संबंधी ट्रैफिक इंचार्ज गुरतेज सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी किसानी संघर्ष और अध्यापकों के धरने के कारण संगरूर लगी हुई है, जिस कारण यह समस्या आई है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी से लौटने उपरंत तुरंत ट्रैफिक समस्या का हल और बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने वालों खिलाफ कारवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News