खाद से भरा ट्रक पलटा

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 10:08 AM (IST)

लहरागागा (जिन्दल, गर्ग): शहर में सीवरेज डाले जाने के बाद नगर कौंसिल द्वारा सड़कों को बनाया गया था, परंतु गत दिनों हुई बारिश से सड़कों के धंसने के कारण शहरवासियों व बाहर से आने वाले वाहन चालकों को बहुत मुश्किल आ रही है। वहीं शहर में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब यूरिया खाद से भरा एक ट्रक सूए के पुल के पास सड़क के धंसने से पलट गया, परंतु बचाव यह रहा कि कोई राहगीर पास से नहीं जा रहा था।

 ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह यूरिया खाद लेकर आ रहा था। इस दौरान उसका ट्रक पलट गया, जिससे गाड़ी का काफी नुक्सान हो गया। शहरवासी दीपक जैन का कहना है कि शहर की करीब सभी सड़कों पर बारिश का पानी खड़ा हो जाता है, जिस कारण लोगों को सड़कों से निकलते समय भारी मुश्किलें आ रही हैं। जब इस संबंधित नगर कौंसिल के कार्यसाधक अफसर सुरिंद्र गर्ग के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि शहरवासियों की मुश्किल को देखते हुए सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जा रहा है। 

swetha