बेमौसमी वर्षा व तूफान से पकी फसलों का हुआ नुक्सान

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 10:30 AM (IST)

बरनाला(ब्यूरो): गत शाम इलाके में पड़ी वर्षा व तूफान से पकी फसलों का काफी नुक्सान हुआ है। आधे घंटे तक पड़ी वर्षा में चली तेज रफ्तार हवा से धान की पहले बोई फसलें गिर गईं व हरा चारा, मक्की, ज्वार आदि भी धरती पर बिछ गए। 

इस संबंधी बातचीत करते किसानों ने बताया कि इस बेमौसमी पड़ी वर्षा से श्रावण की हर एक फसल पकी होने के समीप होने कारण काफी हद तक प्रभाव पड़ा है। इससे जहां पहले पकी फसलों के गिरने से नुक्सान होने का डर है, वहीं देर से पकने वाली धान की किस्मों के पके होने कारण बूर काफी हद तक उतर गया है, जिससे गुणवत्ता व झाड़ पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना बन गई है।

पखोकलां के किसान जरनैल सिंह, गुरचरण सिंह, गुरमेल सिंह व गुरजंट सिंह ने बताया कि नरमे व कपास के टिंडे इन दिनों में 80 फीसदी तक पककर खिलने के लिए तैयार थे, परंतु बेमौसमी पड़ी वर्षा से काफी फसलें गिर गई हैं व पके टिंडे अधिक गीले होने कारण गलने का खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग द्वारा अगले दिनों में भी वर्षा की भविष्यवाणी से किसानों को और चिंता में डाल दिया है।

Edited By

Sunita sarangal