फसल में खादों का प्रयोग मिट्टी परख के आधार पर करें किसान : मनदीप सिंह

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:14 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): विश्व मिट्टी स्वास्थ्य दिवस दौरान पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटीके कृषि विज्ञान केन्द्र खेड़ी में मनदीप सिंह सहयोगी निर्देशक के नेतृत्व में समारोह आयोजित किया गया। समारोह दौरान किसानों को संबोधित करते हुए मनदीप सिंह ने कहा कि मिट्टी के स्वास्थ्य को बरकरार रखनेके लिए फसल के अवशेष को मिट्टी में मिलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फसलों में खादों का प्रयोग मिट्टी परख के आधार पर ही करना चाहिए व अनावश्यक खादों एवं रसायनों के प्रयोग से बचना चाहिए।

बूटा सिंह रोमाना मुखी फार्म सलाहकार सेवा केन्द्र संगरूर ने जमीन की सेहत सुधार, गेहूं में खुराकी तत्व के सर्वपक्षीय प्रबंध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को अपनी कृषि संबंधी समस्याओं को माहिरों से सांझा करने के लिए कहा। इस मौके पर शिवा भंबोटा सहायक प्रोफैसर ने पराली की सही संभाल के लिए हैप्पी सीडर तकनीक के बारे में जानकारी दी। पवन कुमार ने गेहूं में बीमारियों व कीड़ों की रोकथाम तथा सतबीर सिंह ने सर्दियों में पशुओं की संभाल व रविन्द्र कौर ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा लगाए जाते हुनर विकास कोर्सों के बारे में जानकारी सांझी की। 

bharti