गांव रजादा में पंचायती जमीन के रास्ते को तोड़ा, स्थिति तनावपूर्ण

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 11:37 AM (IST)

बटाला (साहिल): निकटवर्ती गांव रजादा में उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब गांव के कुछ व्यक्तियों ने पंचायती जमीन के रास्ते को तोड़ दिया। इस संबंधी थाना सेखवां में दी शिकायत में डा. पलविन्द्र सिंह सीनियर उपाध्यक्ष देहाती कांग्रेस बटाला और सुर्जन सिंह, बहादर सिंह आदि ने बताया कि गांव के गुरुद्वारा साहिब चढ़दी पत्ती के निकट पंचायती जमीन पर पिछले करीब 80 वर्ष चल रहे रास्ते जो गांव को बाहरी सड़क से जोड़ता है और इस रास्ते के नीचे वाटर सप्लाई की पाइप भी है, को कुछ व्यक्तियों ने मिलीभगत से तोड़ दिया और वृक्षों को भी काट दिया।

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि उक्त कथित दोषियों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करके गांव निवासियों को इन्साफ दिलवाया जाए। एस.एच.ओ. कुलविन्द्र सिंह, थाना सेखवां ने कहा कि यह सारा मामला मेरे ध्यान में आ गया है और उक्त सारे मामले की बारीकी से जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
 

Isha