वोटर बिना किसी डर-भय से वोट का इस्तेमाल करें : डी.एस.पी. योगीराज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:31 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र): जिला संगरूर में बुधवार को जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के उद्देश्य से जिला पुलिस मुखी संदीप गर्ग के दिशा-निर्देश तहत सोमवार डी.एस.पी. सत्तपाल शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।  जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स से शुरू हुए फ्लैग मार्च मौके डी.एस.पी. सत्तपाल शर्मा ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि इन चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।  डी.एस.पी. सत्तपाल शर्मा ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावों में किसी प्रकार का खलल या शरारत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

मालेरकोटला/संदौड़ (जहूर/ रिखी): पंचायत समिति तथा जिला परिषद के चुनाव के मद्देनजर स्थानीय डी.एस.पी. योगीराज शर्मा के नेतृत्व में थाना सिटी-2 के प्रमुख इंस्पैक्टर राजेश स्नेही तथा थाना संदौड़ के प्रमुख इंस्पैक्टर परमिंद्र सिंह द्वारा भारी पुलिस फोर्स सहित मालेरकोटला अधीन पड़ते 40 गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे डी.एस.पी. योगीराज शर्मा ने बताया कि चुनाव में अमन-शांति व आपसी भाईचारे को बरकरार रखने व अपनी वोट बिना किसी डर-भय से डालने के लिए यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को भी अपील की कि किसी तरह की अफवाह पर यकीन न किया जाए, किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वह सीधा हमारे साथ संपर्क कायम करें। पुलिस लोगों की हर तरह की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को चुनाव दौरान अमन-कानून को अपने हाथ में लेने की इजाज

bharti