जल सप्लाई स्कीमों को पंचायतों के सुपुर्द करने पर की रैली

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 06:32 PM (IST)

संगरूर (पंकेस): स्थानीय व/स विभाग के कार्यकारी इंजीनियर संगरूर के दफ्तर समक्ष जल सप्लाई तालमेल संघर्ष कमेटी के बैनर तले सैंकड़ों फील्ड कर्मचारियों ने पंजाब सरकार द्वारा जल सप्लाई स्कीमों को पंचायतों के सुपुर्द करने के फैसले विरुद्ध संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा शुरू किए गए प्रोग्राम की शृंखला में रोष रैली की गई।

इस दौरान पंचायतीकरण के फैसले को वापस लेने संबंधी विभाग के प्रमुख सचिव पंजाब सरकार को मंडल कार्यकारी इंजीनियर द्वारा मांग पत्र भेजा गया। इस रोष रैली का नेतृत्व सुखदेव, भगवान, रजिंदर, बिक्कर, निर्मल सिंह व कुलदीप भाठूआ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को प्राथमिक सुविधाएं देने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से भाग रही है।  उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों को छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट तुरंत जारी की जाएं, बकाया डी.ए. की किस्तें जारी की जाएं। हर तरह के कच्चे कर्मी पक्के किए जाएं, सर्विस नियम बनाए जाएं। इस मौके पर अमरीक गुर्ने, टेक सिंह, भरपूर, मदन संगरूर व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। 

Punjab Kesari