मजदूरी के पैसे न मिलने पर टोल प्लाजा के गेट समक्ष महिलाओं ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:39 AM (IST)

भवानीगढ़ (विकास, अत्तरी): कालाझाड़ टोल प्लाजा के दफ्तर के गेट आगे गरीब मजदूर दिहाड़ीदार महिलाओं ने काम की दिहाड़ी न मिलने के कारण रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सी.पी.आई. (एम) के जिला सचिव कामरेड भूप चंद चन्नो ने कहा कि नैशनल हाईवे के बीच बने डिवाइडरों पर लगे पौधों की देखभाल के लिए पिछले 2 महीनों से गरीब महिलाएं दिहाड़ी पर लगातार काम करती रही हैं परंतु इन मजदूर महिलाओं को अभी तक इनकी बनती मजदूरी नहीं दी गई। कामरेड चन्नो ने कहा कि टोल बैरियरों पर रोजाना की लाखों की आमदनी के बावजूद गरीब महिलाओं को इनके बकाए अदा न किए जाना मजदूरों के साथ सरेआम धक्का है। चन्नो ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि महिलाओं को जल्द ही मजदूरी न दी गई तो 26 सितम्बर को नैशनल हाईवे जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी टोल प्लाजा प्रशासन की होगी।

कौन-कौन थे उपस्थित : इस मौके पर दविन्द्र सिंह नूरपुरा, राज, परमजीत कौर ललौछी, लछमी देवी, सानो देवी, गुरमीत कौर, गुरजीत कौर, ध्यान सिंह गज्जूमाजरा आदि उपस्थित थे।

क्या कहते हैं अधिकारी
उक्त मामले में पत्रकारों ने मौके पर जब कम्पनी के अधिकारियों के साथ बात की गई उनका कहना था कि उनकी कम्पनी की तरफ से उक्त काम करवाने के लिए ठेका दिया हुआ है, जिसके बदले पैसों का भुगतान ठेकेदार को किया गया है। उधर, जब संबंधित ठेकेदार बिक्कर सिंह रामपुरा के साथ बात की गई तो उसने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए बाहर गया हुआ था और उसके जाने के बाद मजदूरों ने बनता काम नहीं किया परन्तु फिर भी वह इनको दिहाडिय़ों के पैसे देदेंगे।
 

bharti