मजदूरों नेे किया ए.डी.सी. दफ्तर समक्ष धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 12:48 PM (IST)

संगरूर (बेदी, हरजिन्दर): क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन द्वारा मनरेगा स्कीम तहत कामकाज न मिलने, नए जाब कार्ड न बनने, सही ढंग के साथ हाजिरियां न लगाए जाने, पिछला बकाया न मिलने आदि मांगों के लिए आज ए.डी.सी. (डी) संगरूर दफ्तर समक्ष नारेबाजी करते हुए धरना लगाया व ए.डी.सी.(डी) को मांग पत्र दिया गया। उन्होंने मांगें मानने का भरोसा दिया। 

आज ए.डी.सी .(डी) दफ्तर समक्ष लगाए गए धरने को संबोधित करते क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन के जिला सचिव लखवीर लौंगोवाल, जिला नेता बलजीत सिंह, बिमल कौर ने कहा कि कहेरू,ईसी, मीमसा तीनों गांवों में ही मनरेगा स्कीम तहत कामकाज न मिलने, सही ढंग के साथ हाजिरियां न लगाए जाने, बकाया जारी न किए जाने, नए जाब कार्ड न बनाए जाने, कामकाज में सौतेले व्यहवार खिलाफ बार-बार बी.डी.पी.ओ. धूरी और ए.पी.ओ.धूरी को मिल चुके हैं परन्तु सिवाय टाल-मटोल के कुछ नही मिला।

उपरोक्त सभी मांगों संबंधी ए.डी.सी. (डी)ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि हर हालत में मांगें पूरी की जाएंगी व धूरी अधिकारियों ने जो व्यवहार मांगों संबंधी अपनाया है, उसकी पड़ताल की जाएगी। आज के धरने को नेताओं शाम सिंह, प्यारा सिंह, दरबारो कौर, राजविन्दर कौर, जंग सिंह, हाकिम सिंह, छिन्दा सिंह आदि ने संबोधित किया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News