मजदूरों ने मार्कीट कमेटी के खिलाफ जताया रोष, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 02:42 PM (IST)

तपा मंडी: अंदरूनी अनाज मंडी में कूड़े के ढेरों और मरे हुए कुत्तों से आ रही दुर्गंध के कारण परेशान मजदूरों ने मार्कीट कमेटी तपा के खिलाफ रोष जताया और जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में मजदूर संजीव कुमार, पाला राम, अर्जुन राम, राम कुमार, प्रमोद कुमार, गुड्डु राम, अजय कुमार व गगन ने बताया कि धान का सीजन समाप्त हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं, लेकिन मंडी में धान का फूस, कूड़े का ढेर और 2 कुत्ते मरे हुए पड़े हैं, जिससे काफी दुर्गंध आ रही है, जिससे मजदूरों और किसानों को परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा कि मार्कीट कमेटी ने मंडी की सफाई के लिए ठेका दे रखा है, जिसका काम मंडी को हर दिन साफ-सुथरा रखना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी कर्मियों से कई बार साफ-सफाई व मृत कुत्तों को उठाने के संबंध में कहा गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर मार्कीट कमेटी तपा के खिलाफ नारेबाजी की गई।

उक्त समस्याओं को लेकर जब मार्कीट कमेटी के चेयरमैन तरसेम सिंह काहनेके से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर ठेकेदार के ध्यान में लाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala