पहले बाजार फिर घर में घुस दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 04:22 PM (IST)

बटाला (साहिल, योीग, अश्विनी) : पहले बाजार में और फिर घर में घुसकर बाप बेटे से मार पीट व गाली गलौज करने एवं स्कूटरी व पंखे की तोड़ फोड़ करने वाले दो युवकों सहित अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना तेहगढ़ चूड़ियां की पुलिस केस दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस को दिए बयान में प्रदीप कुमार पुत्र चमन लाल निवासी वार्ड नंबर 12 फतेहगढ़ चूड़ियां ने लिखवाया है कि विगत 8 जून को रात करीब 9:30 बजे वह और उसका लड़का अंशुमान अपने घर से घरेलू सामान खरीदने के लिए मेन बाजार पैदल जा रहे थे। जब हम आर्य समाज मंदिर के पास पहुंचे तो यहां पर पहले से ही दो युवक शिवा और प्रिंस निवासीयान वार्ड नंबर 11 फतेहगढ़ चूड़ियां तेजधार हथियार लेकर खड़े थे, जिन्होंने उनके लड़के अंशुमन को रोककर उसे गले से पकड़ लिया एवं थप्पड़ मारे और जब वह अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आया तो उक्त युवक ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए गाली-गलौच की। 

उक्त बयानकर्ता के अनुसार इसके बाद दोनों बाप बेटा अपने घर आ गये तो कुछ मिनटों के बाद उक्त युवक फिर से 3/4 अज्ञात लोगों को अपने साथ लेकर हथियारों सहित गाली गलौज करते हुए गली में आ गए और उनके घर के गेट को धक्का मारा, जिससे गेट का कुंडा टूट गया व गेट खुल गया। प्रदीप कुमार ने अपने बयान में आगे लिखवाया है कि उक्त युवक जबरन घर में घुस आए एवं एक्टिवा पी.बी.06ए.पी.0325 सहित स्टैंड वाले पंखे की तोड़ फोड़ की एवं उनकी पुन: मार पिटाई की। अन्य जानकारी के अनुसार उक्त मामले संबंधी एस.आई सुखविंदरजीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए फतेहगढ़ चूड़ियां थाने में उक्त दोनों युवकों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News