पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 01:15 PM (IST)

बटाला(साहिल, योगी, अश्विनी): गांव कीड़ी अफगाना में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में 75 वर्षीय वृद्ध की मौत होने का अति दुखदायक समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच जसविंदर सिंह और मृतक चन्नन सिंह (75) पुत्र तेजा सिंह के भतीजे सर्बजीत सिंह ने बताया कि उनके चाचा उनके पास रहते थे। उनका गांव कीड़ी अफगाना में कुछ लोगों से विवाद हो गया था, जिस दौरान कुछ दिन पूर्व संबंधित व्यक्तियों द्वारा उन पर 307 का पर्चा दर्ज करवाया गया था। 

इसके बाद संबंधित व्यक्ति गत रात उनके घर के दरवाजे के सामने शोर मचाने लगे तो इसी बीच उसकी मां, पत्नी और उक्त चाचा गेट के पास पहुंचे और संबंधित व्यक्तियों द्वारा धक्का देने पर उनके चाचा जमीन पर गिर पड़े। बाद में उन्होंने अपने चाचा को उठाकर बिस्तर पर लिटा दिया और सुबह जब वह उठे तो देखा कि उनके चाचा चन्नन सिंह की मौत हो चुकी है। मृतक के भतीजे सर्बजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बटाला सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर, मृतक की भाभी महिंदर कौर और जतिंदर कौर पत्नी सर्बजीत सिंह ने पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की कि उन्हें न्याय दिया जाए और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में सरपंच जसविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यदि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वे शव को हरचोवाल चौक पर रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करेंगे और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे।

क्या कहना है डी.एस.पी का?

उपरोक्त मामले संबंधी जब डी.एस.पी श्री हरगोबिंदपुर हरकृष्ण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद इस संबंध में थाना श्री हरगोबिंदपुर में धारा 304 तहत मामला दर्ज कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal