सैनिक की वर्दी पहनकर घूमने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 09:46 AM (IST)

बठिंडा (विजय): सैनिक का बैग चुराकर उसमें पड़ी वर्दी पहनकर घूमने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू किया, जिसको थाना कैंट में ले जाकर पूछताछ की तो उसकी पहचान राजू वासी मुक्तसर के तौर पर हुई । पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को आदेश अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने थाना कैंट पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को थाने ले आई, जिससे पूछताछ के बाद पता चला कि वह मुक्तसर का रहने वाला है। एस.एच.ओ. कैंट हरजीत सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति नाभा से आ रहा था कि पटियाला के पास से गाड़ी से उतर गया। उसने सड़क पर खड़े सेना के ट्रक में से एक सेनिक का बैग चुरा लिया ,जिसमें वर्दी अलावा आदि सामान था। इसके बाद यह वर्दी पहनकर घूम रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News