कोवा एप डाऊनलोडिंग : बठिंडा की रैकिंग में 1 प्वॉयंट का सुधार

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 04:22 PM (IST)

बठिंडा(विजय): बठिंडा के लोग तेजी से कोरोना के खिलाफ पंजाब सरकार की मोबाइल एप कोवा पंजाब को डाऊनलोड कर रहे है। नए डाऊनलोड करने वालो में जिले का अब राज्य में 5वां रैंक हो गया है जबकि कुछ दिन पहले बठिंडा 6वें रैंक पर था।

इस संबधी जानकारी देते हुए जिलाधीश बी. श्रीनिवासन ने बताया कि मिशन फतेह अभियान शुरू होने के बाद पहले 12 दिन में जिले में 3,910 नए यूजर ने यह एप डाऊनलोड कर मिशन फतेह ज्वॉयन किया है। जिलाधीश ने बताया कि इस ऐप के जरिए मिशन फतेह के साथ भी जुड़ा जा सकता है। इस मिशन ज्वॉयन करने पर हर यूजर को एक रैफरल कोड मिलता है और व्यक्ति इस कोड के हवाले से अन्य को मिशन फतेह ज्वॉयन करवाता है तो उसे प्वॉयंट मिलते है। इस तरह अधिक प्वॉयंट हासिल करने वालो को पंजाब सरकार द्वारा मिशन फतेह योद्धा का सर्टीफिकेट व टी-शर्ट भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि 94653-39933 पर मिस काल कर भी मिशन फतेह से जुड़ा जा सक ता है। 

Vatika