बठिंडाः रजबाहे में दरार पडऩे से 100 एकड़ फसल प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 02:32 PM (IST)

लहरा मुहब्बत (मनीष): गांव लहरा बेगा के पास पूहला रोड पर रजबाहे में 10 फुट दरार पडऩे  100 एकड़ फसल में पानी भर गया। किसान जोगिंद्र सिंह, करनैल सिंह, ठाना सिंह, सरपंच जगतार सिंह, मंदर सिंह, जगतार सिंह पंच ने  बताया कि इस रजबाहे की पिछले लंबे समय से मुरम्मत नहीं हुई।

गत रात अधिक बारिश होने से रजबाहे में दरार पड़ गई जिससे किसानों के खेतों में 3 फुट तक पानी भर गया। आज सुबह किसानों ने जे.सी.बी. की मद्द से रजबाहे को बंद किया। किसानों ने रोष प्रगट करते कहा कि भले इस संबंधी नहरी विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया परन्तु उन्होंने पानी बंद करना तक जरूरी नहीं समझा। किसानों ने कहा कि इस रजबाहे की मुरम्मत कर सफाई की जाए। इस संबंधी नहरी विभाग के जूनियर इंजी. गुरदित्तपाल सिंह ने बताया कि आज भारी बारिश पडऩे कारण पानी की बंदी नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि फंड आने उपरांत ही रजबाहे की मुरम्मत की जाएगी। 

Vatika