मानसा की 115 मंडियों में गेहूं की खरीद मुकम्मल

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 05:33 PM (IST)

मानसा (मित्तल): जिला खुराक व सिविल सप्लाई कंट्रोलर बलदेव राज वर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों व डिप्टी कमिश्नर मानसा बलविन्द्र सिंह धालीवाल के दिशा-निर्देशों व योग्य नेतृत्व में जिले की 115 मंडियों में किसानों की तरफ से 8 मई तक लाई गई गेहूं की सारी फसल की खरीद कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में 8 मई की शाम तक कुल 6.08 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी थी और अलग-अलग प्राइवेट व सरकारी खरीद एजैंसियों की तरफ से किसानों की गेहूं के एक-एक दाने की खरीद की जा चुकी है और खरीद की गई फसल के लिए 1000 करोड़ रुपए से अधिक की अदायगी भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न खरीद एजैंसियों की तरफ से फसल की की गई अदायगी के तहत पनग्रेन की तरफ से 335 करोड़ रुपए, मार्कफैड की तरफ से 259.57 करोड़, पनसप की तरफ से 113.40 करोड़, वेयर हाऊस की तरफ से 98.31 करोड़, पंजाब एग्रो की तरफ से 123.44 करोड़ और एफ.सी.आई. की तरफ से 78.92 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है।

जिला खुराक व सिविल सप्लाई कंट्रोलर ने बताया कि खरीदी गई गेहूं के तहत पनग्रेन की तरफ से 1.99 लाख मीट्रिक टन, मार्कफैड की तरफ से 1.54 लाख मीट्रिक टन, पनसप की तरफ से 6.88 हजार मीट्रिक टन, वेयरहाऊस की तरफ से 6.10 हजार मीट्रिक टन, पंजाब एग्रो की तरफ से 7.44 हजार मीट्रिक टन, एफ.सी.आई. की तरफ से 4.76 हजार मीट्रिक टन व प्राइवेट व्यापारियों की तरफ से 2000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। बलदेव राज वर्मा ने बताया कि खरीदी गई गेहूं की तेजी के साथ लिङ्क्षफ्टग भी की जा रही है और 8 मई की शाम तक 97 प्रतिशत गेहूं की लिङ्क्षफ्टग की जा चुकी है।

Punjab Kesari