3 किलो भुक्की समेत 2 काबू

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 08:50 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): थाना नंदगढ़ की पुलिस द्वारा बठिंडा-बादल सड़क पर गांव चक्क अतर सिंह वाला में 2 व्यक्तियों को 3 किलो भुक्की सहित काबू किया है।

इस संबंधी सहायक थानेदार भला सिंह ने बताया कि उनकी अगुवाई में पुलिस पार्टी द्वारा इलाके के गांवों में गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिस पार्टी जब उक्त गांव नजदीक पहुंची तो 2 व्यक्ति संदिग्ध हालातों में बादल से आ रहे थे। 

पुलिस पार्टी द्वारा जब उक्त व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 3 किलो भुक्की बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जगरूप सिंह व गुरमेल सिंह वासी दुनेवाला के तौर पर हुई। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको हवालात में बंद कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News