पुलिस ने कसा शिकंजा, चिट्टे समेत 2 कार सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 11:53 PM (IST)

मानसा : जिला पुलिस मुखी डा. नानक सिंह द्वारा नशों खिलाफ शुरू की मुहिम तहत सीआईए मानसा की पुलिस टीम ने 15 ग्राम चिट्टा कार समेत 2 व्यक्तियों को पकड कर केस दर्ज किया है। सी.आई.ए. मानसा के सहायक थानेदार बलजिंदर सिंह ने बताया कि दौरान ए गश्त जगदीश सिंह व तरसेम सिंह बद्धनी कलां मानसा-बरनाला रैनेसां स्कूल नजदीक कार पर सवार थे। तामकोट के पास नाकाबंदी दौरान जब शक्क के अधार पर इनको रोक कर इनकी तलाशी ली तो इनसे 15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News