बठिंडाःकारों की टक्कर में बच्चे सहित महिला की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 11:03 AM (IST)

गोनियाना (गोरालाल): गांव गोनियाना कलां के मुख्य बस स्टैंड के पास बङ्क्षठडा-श्री अमृतसर साहिब हाईवे-54 पर मारुति व वरना कार की आपस में टक्कर होने के कारण एक छात्रा सहित 2 की मौत हो गई, जबकि 4 छात्राएं जख्मी हो गईं, जिनमें एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

 

सूत्रों अनुसार सुबह 8.30 बजे गोनियाना मंडी के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) की 5 छात्राएं व एक छात्रा की मां मारुति कार (डी.एल. 8 सी.एन. 1493) में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नथाना में टैस्ट देने के लिए जा रहे थे, उक्त कार को गोरा सिंह ड्राइवर निवासी आकलियां कलां चला रहा था कि गांव गोनियाना कलां के पास एक अन्य वरना कार (एच.आर. 51 ए.सी. 9697) जिसको अज्ञात चालक चला रह था, ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में  कारण 6वीं क क्षा की छात्रा ममता पुत्री राम अवतार व एक महिला कौशल्या देवी पत्नी मुखराम निवासी पीरखाना बस्ती गोनियाना मंडी की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे के बाद वरना कार चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। उक्त हादसे में गगनदीप कौर पुत्री संजय कुमार, पूजा पुत्री जगसीर सिंह, माया देवी पुत्री राकेश कुमार निवासी गोनियाना मंडी जख्मी हो गईं, जिनको सिविल अस्पताल गोनियाना व गंभीर जख्मी को बठिंडा में दाखिल करवाया गया।  थाना नेहियां वाला की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों हादसाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। 

swetha