कर्फ्यू की उल्लंघना करने पर 24 मामले दर्ज, 21 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 01:49 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा जिले में गत 24 घंटों में पुलिस द्वारा कर्फ्यू तोड़ने वाले 24 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। इन मामलों में 21 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 अज्ञात व्यक्तियों की गिरफ्तारी बाकी है। यह जानकारी जिले के एस.एस.पी. डा. नानक सिंह ने दी।

उन्होंने इस मौके जिले के लोगों को अपील की कि वे घरों के अंदर ही रहें व कर्फ्यू की उल्लंघना कर घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि पुलिस जिले के लोगों को कोरोना की बीमारी से बचाने के लिए दिन-रात ड्यूटी कर रही है। उन्होंने जिले के लोगों को अपील करते कहा कि वे सहयोग करें। उन्होनें बताया कि गत 24 घंटों में दर्ज केसों में कई गावों से संबंधित हैं, जहां लोग बिना कारण घरों से बाहर निकल रहे थे। एस.एस.पी. ने स्पष्ट किया है कि जो कोई बिना पास से घर से बाहर आएगा पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News