हेरोइन व अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 06:18 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से हेरोइन व अवैध शराब बरामदगी के मामलों में 5 आरोपियों को नामजद करके 3 को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना कैनाल कालोनी के एस.आई. जसवीर सिंह ने परसराम नगर में नाकाबंदी के दौरान आरोपी सतीश कुमार निवासी परसराम नगर को गिरफ्तार करके उससे 1.5 ग्राम हेरोइन बरामद की जबकि उसके अन्य 2 साथी रोशन व केशव पुलिस के हाथ नहीं आ सके। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज करके अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

इधर, बालियांवाली थाने की पुलिस के सहायक थानेदार जसकौर सिंह ने मंडी कलां से आरोपी जसपाल सिंह को गिरफ्तार करके उससे 100 लीटर लाहन बरामद की जबकि सहायक थानेदार देसपाल ने आरोपी नवदीप सिंह निवासी मंडी कलां को भी 100 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News