लुटेरा गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 11:15 AM (IST)

मानसा (मित्तल): जिला मानसा पुलिस ने लूटपाट वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को काबू कर लिया। डी.एस.पी. मानसा करनवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति भीखी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं जिसके चलते भीखी पुलिस के ए.एस.आई. गमदूर सिंह ने पुलिस पार्टी समेत सुनाम रोड पर ड्रेन के पुल पर नाका लगा कर आ रही सफेद रंग की एक पोलो कार को रोका तो कार में सवार सुखचैन सिंह उर्फ काला, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्भी निवासी धलेवां, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक निवासी बीरोके खुर्द व हरप्रीत सिंह उर्फ नागी निवासी दातेवास की तलाशी लेने पर एक पिस्तौल 315 बोर समेत 2 जिंदा राऊंड, एक पिस्तौल 32 बोर समेत 2 जिंदा राऊंड व एक लोहे की किर्च बरामद हुए। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर उन को गिरफ्तार कर लिया। बाद में जांच करने पर उक्त व्यक्तियों से एक पोलो कार, एक वरना कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। 

अढ़ाई महीने पहले शैलर मालिक व शराब ठेकेदार को लूटा था
भीखी पुलिस मुताबिक उक्त व्यक्तियों ने पूछताछ दौरान माना कि करीब अढ़ाई महीने पहले भीखी के एक शैलर मालिक हैपी कुमार से एक स्विफ्ट कार, 15 हजार रुपए नकद व एक मोबाइल छीना था और बुढलाडा में शराब ठेकेदारों के कर्मचारी दर्शन कुमार से 5 लाख रुपए नकद छीने थे। थाना प्रमुख अंग्रेज सिंह हुन्दल ने बताया कि उक्त व्यक्तियों का माननीय अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान और पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में गगनप्रीत सिंह उर्फ गग्गी निवासी रल्ली, भुपिंद्र सिंह उर्फ हैपी निवासी धलेवां, सुखदीप सिंह उर्फ विक्की निवासी खीवा खुर्द व राजू निवासी चहलांवाली अभी फरार हैं, जिनको जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Punjab Kesari