लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 25 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 11:03 AM (IST)

बठिंडा (विजय): जिला पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर 25 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. पुलिस पार्टी मुलतानिया रोड पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों ने एक गिरोह बनाया हुआ है जो रेलवे यात्रियों से मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूटते हैं। उक्त आरोपी अमरपुरा बस्ती में मौजूद थे।

पुलिस ने सहायक थानेदार हरिन्द्र सिंह की अगुवाई में सोढी टैलीकॉम पर छापामारी कर सनी शर्मा, मनदीप सिंह उर्फ दीपा, गुरदेव सिंह उर्फ विक्की व सागर कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 25 मोबाइल फोन बरामद कर उनके खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया है।

रेलवे क्रॉसिंग पर यात्रियों से झपटते थे मोबाइल

 

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रेलवे क्रासिंग के दौरान जब रेल गाड़ियां धीमी होती थी तो वह रेल गाड़ियों की खिड़कियां और दरवाजों में बैठे यात्रियों से मोबाइल झपटकर फरार हो जाते थे। तुरंत गाड़ी की स्पीड तेज होने कारण वह उनका पीछा नहीं कर सकते थे। इस तरह वह उक्त झपटमार की घटनाओं को अंजाम देते थे।

मोबाइल झपटने के बाद वह आरोपी गुरदेव सिंह व सागर सिंह से साफ्टवेयर के जरिए लॉक खुलवाकर आगे बेच देते थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और गहराई से पूछताछ की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News