झपटमार गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 07:25 PM (IST)

बठिंडा(सुखविंद्र): थाना कोतवाली पुलिस ने झपटमार गिरोह का पर्दाफाश कर एक नाबालिग सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि नाबालिग को चाइल्ड केयर सैंटर भेज दिया गया है। आरोपियों से 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। 

जानकारी अनुसार गत दिन लोगों द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि झपटमार गिरोह के सदस्य उनके मोबाइल फोन झपटकर ले गए। इसके बाद टीम ने सूचना के आधार पर हरचरन सिंह, राजवीर सिंह, नाबालिग जसप्रीत सिंह निवासी त्योना को गिरफ्तार किया। पूछताछ दौरान पुलिस ने आरोपियों से 5 मोबाइल भी बरामद किए। एस.एच.ओ. दविंद्र सिंह ने बताया कि उक्त गिरोह का मास्टर माइंड जसविंद्र सिंह है। इसके अलावा रविंद्र कौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिन उसकी लड़की सिरकी बाजार निकट राज डेयरी के पास जा रही थी कि इसी दौरान मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति आए और उसका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। पुलिस ने शक के आधार पर कृष्ण कुमार व मंगू निवासी बठिंडा को गिरफ्तार कर उनसे 5 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

Vaneet