डबवाली रोड स्थित एक अन्य दुर्घटना में बच्चे समेत 5 घायल

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 09:30 PM (IST)

बठिंडा (विजय): डबवाली रोड स्थित एक अन्य दुर्घटना में शराबी कैंटर चालक द्वारा किनारे खड़े दो पहिया वाहनों की बुरी तरह रौंद डाला जिसमें 2 महिलाएं, 2 युवक व एक बच्चे सहित सभी की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन वह खतरे से बाहर है। जिन्हें सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया गया। 

PunjabKesari

घटना स्थल के नजदीक ही जिम था जिसमें कुछ युवक व्यायाम कर रहे थे को जैसे ही दुर्घटना का पता चला तो वह बाहर निकलकर कैंटर के नीचे फंसे घायलों को निकालने में मद्द की। जिम से निकले युवकों ने इक्ट्ठे होकर कैंटर को पलट दिया तब जाकर घायलों का बचाया। अस्पताल में तैनात डाक्टर अनुसार यह सभी घायल खतरे से बाहर लेकिन चोटें गंभीर है। इन्हें भी सहारा जन सेवा ने अस्पताल पहुंचाने में मदद की। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News