पटाखों से लगी आग से 8 एकड़ नाड़ जली

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:49 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): डबवाली रोडपर गुरूसर सैणेवाला गांव में फैक्ट्री में काम करने वाले बच्चों द्वारा सड़क पर पटाखे फोडऩे से गेहूं के नाड़ को आग लग गई जिससे 8 एकड़ नाड़ जल गया। किसान जीत सिंह ने ठेके पर खेत लेकर गेहंू की बिजाई की थी। गेहूं कंबाइन से काट लिया था व नाड़ खेत में खड़ा था। इसी दौरान बच्चों द्वारा चलाए पटाखों की चिंगारी से खेत में नाड़ को आग लग गई।

आग की सूचना मिलते ही थाना संगत पुलिस के अलावा बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची जबकि बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की। जब तक आग पर काबू पाया तब तक 8 एकड़ नाड़ जलकर राख हो गया था। सहायक थानेदार मग्घर सिंह ने बताया कि एक 13 वर्षीय लड़का घणश्याम फैक्ट्री में लगा हुआ है जो दुकन पर सामान लेने गया। इस दौरान उसने कुछ पटाखे दुकान से उठा लिए व बाहर आकर उन्हें चला दिया। इस कारण नाड़ को आग लग गई।


 

Vaneet