रजबाहे में दरार पडने से 80 एकड़ फसल में भरा पानी

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 04:20 PM (IST)

चाऊके(रजिंद्र): गांव पित्थों में रजबाहे में दरार पडऩे कारण 80 एकड़ गेहूं की फसल में पानी भर गया। इस मौके किसान गुरसेवक सिंह ने बताया कि गत दिन रजबाहे में पड़ी दरार को किसानों ने मिलकर बंद कर दिया लेकिन रात समय ड्यूटी पर तैनात विभाग के कर्मचारी ने बिना देखे ही पानी छोड़ दिया जिसकी लापरवाही के कारण खेतों में पानी भर गया।

रजबाहे में दरार पडऩे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने पानी बंद करवाने के लिए हैड पर जाकर देखा तो ड्यूटी पर कोई भी कर्मचारी हाजिर नहीं था। अन्य किसानों के साथ मिलकर हैड से पानी बंद किया और इसकी सूचना नहरी विभाग के एस.डी.ओ. व जे.ई. को दी।  इस संबंधी जब नहरी विभाग के एस.डी.ओ. गुरपाल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि किसानों के हुए नुक्सान की रिपोर्ट बनाकर एक्सियन नहरी विभाग को भेजी जाएगी जो आगे यह रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News