विधानसभा में बिजली समझौते रद्द करने का प्रस्ताव लाएगी ‘आप’

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 05:28 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) पंजाब सरकार की ओर से बिजली कंपनियों के साथ किए गए समझौतों को रद्द करवाने का प्रस्ताव लाएगी।

इस संबंधी पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान बिजली कंपनियों के साथ किए गए समझौते (पी.पी.एज.) बहुत ही बड़ा घोटाला है, जिसका बोझ लोगों की जेबों पर पड़ रहा है परन्तु मौजूदा कांग्रेस सरकार ने पिछले 3 सालों से न समझौतों को रद्द किया और न ही उनकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिना समझौते रद्द किए पंजाब में बिजली सस्ती नहीं मिल सकती। आगामी सैशन में बिजली समझौते रद्द करने के लिए आम आदमी पार्टी प्रस्ताव लेकर आएगी। यह मुख्यमंत्री, मंत्री और कांग्रेसियों समेत सभी दलों के विधायकों की परख की घड़ी होगी कि वे लोगों के हक में यह प्रस्ताव पास करवाते हैं या फिर बिजली माफिया के साथ खड़े होकर इसका विरोध करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने गत दिनों बिजली दरों के विरोध कर रहे पार्टी सांसद, विधायकों व अन्य लोगों पर किए गए लाठीचार्ज व पुलिस केस दर्ज करने की भी निंदा की।
 

Mohit